डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव को किया गया सम्मानित
खतौली (मुदगल टाइम्स )। नगर के डाकघर वाली गली स्थित श्री कुंद-कुंद जैन पब्लिक स्कूल में एक सम्मान स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कुंद कुंद जैन डिग्री कॉलेज खतौली के पूर्व प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता के द्वारा की गई। कार्यक्रम में विगत 17 जून को गुजरात के अहमदाबाद स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट ब्रांच गुजरात के कर्मठ सहयोगी स्व. महेश भाई त्रिवेदी के द्वारा अंग्रेजी व गुजराती में लिखी गई पुस्तक आशा किरण जिसके हिंदी संस्करण को 17 जून स्व. महेश त्रिवेदी की दूसरी पुण्यतिथि पर पूर्व निर्देशक गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट पद्मश्री डॉ पंकज शाह, चेयरमैन एमेरिटस इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच अहमदाबाद मुकेश पटेल, चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट ब्रांच अहमदाबाद अजय पटेल, अपूर्वा घोष सेकेट्री जरनल फेडरेशन ऑफ कराई गई है। ब्लड डोनर ऑगेर्नाइजेशन ऑफ इंडिया तथा स्व. महेश भाई त्रिवेदी के सुपुत्र अमित त्रिवेदी पुत्री डॉ. कल्याणी त्रिवेदी तथा पत्नी डॉ कुंजबाला त्रिवेदी के द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट ब्रांच अहमदाबाद के ऑडिटोरियम में विमोचन किया गया। यह पुस्तक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर के साथ ऑनलाइन बुक स्टोर अमेजॉन , फिल्पकार्ट, गूगल प्ले स्टोर तथा अमेजन किंडल पर भी पाठकों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर खतौली निवासी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट ब्रांच लखनऊ के आजीवन सदस्य डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव ने विश्व रक्तदाता दिवस सप्ताह के अंतर्गत पत्नी ऋतु गुप्ता सहित अपने जीवन का 55 वां व ऋतु गुप्ता ने जीवन का 11 वा रक्तदान कर स्वर्गीय महेश भाई त्रिवेदी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ
हाल ही में डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव के द्वारा संपादित की गई अपनी प्रथम पुस्तक शहीद सुखदेव द विलेजर सभी मुख्य अतिथियों को भेंट की गई, इस अवसर पर डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव को अंग वस्त्र और सम्मान चिह्न देकर मंच से सम्मानित किया गया। डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता ने बताया की इस महत्वपूर्ण पुस्तक को हिंदी अनुवादित करने का मुझे विशेष सौभाग्य के साथ साथ अनन्य प्रेम और सम्मान प्राप्त हुआ वे भविष्य में भी इस पुस्तक को अन्य भाषाओं में अनुवादित करने का अपना प्रयास जारी रखेंगे ताकि थैलेसीमिया जैसी भयावह बीमारी के विरुद्ध जागरूकता के क्रम में यह पुस्तक अन्य भाषाओं में भी जनमानस तक पहुंचाई जा सके वहीं खतौली पहुंचने पर नगरवासियो द्वारा डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव स्वागत किया गया । जिसमे डॉ. अंकुर शर्मा, वृद्धा आश्रम की संचालिका रेखा सिंह, अशोक जैन, अभिषेक गोयल, अजय जुनेजा, सुमित गुप्ता, नमन, मुनिराम, राहुल जैन आदि मौजूद रहे।