धवल जायसवाल का तबादला, अनूप कुमार सिंह बने फतेहपुर जिले के नये पुलिस अधीक्षक
फतेहपुर, 06 मई (हि.स.)। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का तबादला कर गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। वहीं पीएसी 35वीं वाहिनी लखनऊ में तैनात सेनानायक अनूप कुमार सिंह फतेहपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक बनाये गये हैं। 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह मूलत: बस्ती जिले के निवासी हैं।
आज देर रात फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। नए पुलिस अधीक्षक बने अनूप कुमार सिंह की कहानी संघर्ष, मेहनत और मूल्यों की मिसाल है। एक सिपाही के बेटे से आईपीएस बनने तक का सफर है।