जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कुकरनाग से बेहद दु:खद खबर आ रही है। अनंतनाग मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल, मेजर सहित डीएसपी शहीद हो गए हैं। अनंतनाग के गोडोले इलाके में सुरक्षाबलों को तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया तो मुठभेड़ शुरू हो गई।
आतंकियों की घातक जानकारी मिलते ही 15 कार्प के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और डीजीपी दिलबाग सिंह मोके पर पहुंच गए। इतना ही नहीं मुठभेड़ और बचाव में चीता हेलीकॉप्टर को भी उतारा गया है। कुकरनाग में चल रही मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के आउटफिट टीआरएफ के आतंकी शामिल हैं। आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है।
इससे पहले मंगलवार को जम्मू के राजौरी इलाके में सुरक्षाबलों से हुए मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी का एक जवान घायल भी हो गया था।