देवरिया में वृद्ध की गोली मार कर हत्या
देवरिया, 06 अप्रैल (हि.स.)। सुरौली थाना क्षेत्र में बीती रात को अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक एवं सर्विलांस टीम, फारेसिंक टीम व डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू कर दी ।
सुरौली थाना क्षेत्रान्तर्गत सुकई परसिया के रहने वालेराम मूरत चौहान (55) पुत्र स्व. शिव मंगल चौहान को ग्राम धमउर के पास कल रात में अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी।
घटना के सम्बंध में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना सुरौली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के आनावरण हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है।