लावारिस कार ने पुलिस को किया रात भर परेशान, नशे में लुढ़का चालक झाड़ियों में मिला
मीरजापुर, 17 मार्च (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के लिखनिया दरी पिकनिक स्पॉट पर एक लावारिस कार ने पुलिस को रात भर परेशान किया। यह घटना 16 मार्च की रात करीब आठ बजे की है, जब एक कार लावारिस हालत में सड़क पर खड़ी मिली। कार में पकोड़े रखे हुए थे, लेकिन आसपास कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं दिया। इस पर पुलिस ने कार की जांच शुरू की और सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि कार का एक चक्का खोलकर पुलिस ने उसे सड़क से हटाया। फिर कार के नंबर को ट्रेस किया गया। पता चला कि कार आजमगढ़ जिले के बदेशर की है। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना भेजी गई और मालिक से सम्पर्क किया गया। मालिक ने बताया कि कार का चालक नीरज यादव कजहाड़ा मुबारकपुर, आजमगढ़ से भाड़े पर कार लेकर यहां आया था।
चालक का सम्पर्क नंबर भी नहीं मिल रहा था, लेकिन पुलिस ने कड़ी छानबीन की। भोर के समय चालक झाड़ियों में अत्यधिक नशे की हालत में लुढ़का हुआ पाया गया। चालक ने बताया कि वह कुछ दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था, लेकिन अत्यधिक शराब पीने के कारण उसके साथी उसे छोड़कर चले गए और वह वहीं झाड़ियों में पड़ा रह गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सोमवार को गाड़ी मालिक को थाने बुलाया गया और सख्त हिदायत दी गई। इसके बाद गाड़ी मालिक को गाड़ी सौंप दी गई।