अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स मैदान पर चल रहे हॉर्स शो में दो छात्र गुट भिड़ गए। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। मारपीट में घायल छात्रों को लेकर जब इनके साथी मेडिकल कालेज पहुंचे तो यहां फिर दोनों गुटों का आमना-सामना हो गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान जब एएमयू के सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। इस घटना से गुस्साए डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गए। घटना के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर के बाहर दो छात्र गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है। फायरिंग के बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल असलहा समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल, मंगलवार को एएमयू के एथलेटिक्स मैदान पर हॉर्स शो का आयोजन किया गया था। शाम करीब पांच बजे इसकी शुरूआत हुई थी। इस प्रतियोगिता में 125 छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था। यहां शाम को करीब 7 बजे उस वक्त विवाद शुरू हो गया जब हॉर्स शो देखने के लिए मैदान में बैठे छात्रों को एक गुट ने उन्हें वहां से पीछे जाने को कहा। इस पर पहले नोकझोंक शुरू हुई फिर मारपीट होने लगी। कुछ ही देर में दोनों गुटों के छात्र इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर हमला करने लगे। मारपीट होते देख यहां मौजूद छात्र इधर उधर भागने लगे। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई।
घटना के बाद हड़ताल पर गए डॉक्टर
मारपीट में एक छात्र को चोट लग गई इसके बाद तो वह अपने साथियों के साथ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गया। बाद में उसे जेएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। तभी दूसरे पक्ष का छात्र भी अपने चार-पांच साथियों के साथ मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में खुद का मेडिकल कराने पहुंच गया। जहां दोनों गुटों के बीच फिर से टकराव हो गया। इस दौरान फायरिंग भी की गई। घटना के बाद रात 8 बजे डॉक्टर हड़ताल पर चले गए।
डॉक्टरों ने कार्रवाई की मांग की
फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से छात्रों के नाम सामने नहीं आए हैं और न ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम जारी किए हैं। छात्रों के बीच लड़ाई और फायरिंग को लेकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी नाराज हैं। उन्होंने जल्द कार्रवाई करके दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय ने बताया कि अलीगढ़ थाना सिविल लाइन के इलाके जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर के बाहर शाम लगभग 7 बजे दो एएमयू के दो छात्रों के बीच फायरिंग हुई है। इसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने असलहा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।