चंडीगढ़/जालंधर। अजनाला थाने पर हमले के आरोपी व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ जारी ऑपरेशन के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
दूसरे दिन भी उसकी तलाश में पूरे राज्य में तलाशी अभियान जारी रहा। अमृतपाल के खिलाफ रविवार को तीन और मामले दर्ज किए गए। पहला मामला उसकी काफिले से मिले हथियार के संबंध में दर्ज की गई है।
दूसरा मामला शनिवार को अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा जालंधर में पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने के सिलसिले में दर्ज हुआ है। तीसरा केस अमृतसर में दर्ज हुआ है।
पुलिस ने उसके सात सहयोगियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को हथियार अमृतपाल के कहने पर एक साथी ने दिए थे।