‘कौन बनेगा करोड़पति’ छोड़ रहे अमिताभ बच्चन, सलमान खान करेंगे होस्ट

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने न केवल बड़े पर्दे बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उनका पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। हाल ही में यह चर्चा जोरों पर थी कि अमिताभ बच्चन अब इस शो से विदाई लेने जा रहे हैं। इसके बाद शो के नए होस्ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन में अमिताभ बच्चन की जगह सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आ सकते हैं। अगर यह खबर पक्की होती है, तो दर्शकों को शो में एक बिल्कुल नया अंदाज़ देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए होस्ट बन सकते हैं। 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन अब धीरे-धीरे अपने कार्यभार को कम करने की योजना बना रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने शो से हटने का फैसला किया है। इसी कड़ी में सलमान खान के साथ होस्टिंग को लेकर बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ तय हो जाता है, तो सलमान पहली बार इस आइकॉनिक शो को होस्ट करते नजर आएंगे। इससे पहले यह चर्चा भी थी कि अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन शो की मेजबानी कर सकती हैं, लेकिन अब सलमान का नाम सबसे आगे चल रहा है।

टीवी जगत में अगर किसी शो ने आम लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने का काम किया है, तो वह है ‘कौन बनेगा करोड़पति’। साल 2000 में शुरू हुआ यह शो सिर्फ एक क्विज गेम नहीं रहा, बल्कि यह देश के हर कोने से आने वाले प्रतिभागियों की उम्मीदों और हौसलों की आवाज बन चुका है। इस शो के अधिकांश सीजन को अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार मेजबानी से खास बनाया है। हालांकि, तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने इस शो को होस्ट किया था।——————-

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights