परगट सिंह अवार्ड जीतने पर अमित रोहिदास ने कहा- यह पहचान मुझे देश के लिए और बेहतर करने की ऊर्जा देती है
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास को हाल ही में हॉकी इंडिया के 7वें वार्षिक पुरस्कार समारोह में परगट सिंह अवार्ड फॉर डिफेंडर ऑफ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के साथ उन्हें 5 लाख रुपये की नकद राशि भी प्रदान की गई। इस उपलब्धि पर रोहिदास ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए बेहद खास पल है और यह सम्मान उन्हें टीम और देश के लिए और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।
नामांकन मिलने के बाद की भावनाओं को साझा करते हुए रोहिदास ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी एक बयान में कहा, “मेरे अलावा इस पुरस्कार के लिए संजय, हरमनप्रीत सिंह और उदिता भी नामांकित थे और ये सभी शानदार खिलाड़ी हैं। इसलिए मैं पहले से कुछ भी नहीं कह सकता था कि कौन जीतेगा। मुझे सिर्फ नामांकन मिलने की खुशी थी। लेकिन जब मेरा नाम विजेता के रूप में घोषित हुआ, तो मैं हैरान और बेहद खुश था। यह एक अविश्वसनीय अनुभव था।”
रोहिदास ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों से इस नामांकन के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की थी, लेकिन उनके दोस्तों और शुभचिंतकों से जबरदस्त समर्थन मिला। उन्होंने कहा, “मेरे कई दोस्त, खासतौर पर वे जो हॉकी नहीं खेलते, मुझे पहले से ही मैसेज कर कह रहे थे कि यह पुरस्कार मैं ही जीतूंगा लेकिन मैंने इसे किस्मत पर छोड़ दिया था। प्रतियोगिता कठिन थी, इसलिए मैंने कोई उम्मीद नहीं की थी, लेकिन इस सम्मान को पाकर मैं बेहद आभारी हूं।”
परगट सिंह अवार्ड जीतने के बाद अब रोहिदास नई ऊर्जा के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार मुझे और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मेरी इस उपलब्धि में मेरे साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का बड़ा योगदान है। उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। यह एक टीम प्रयास है और मैं अपने परिवार सहित सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया है। यह पहचान मुझे टीम और देश के लिए और बेहतर करने की ऊर्जा देती है।”
अपने परिवार की प्रतिक्रिया पर रोहिदास ने कहा, “मेरे परिवार ने यह पुरस्कार समारोह यूट्यूब पर देखा और जब उन्हें पता चला कि मैंने यह पुरस्कार जीता है तो वे बेहद खुश थे। जब मैंने उनसे बात की, तो उन्होंने मुझे प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘देश के लिए खेलते रहो और ऐसे ही पुरस्कार जीतते रहो।’ उनकी खुशी और समर्थन मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।”
अब अमित रोहिदास की नजरें आगामी टूर्नामेंट्स पर हैं, खासतौर पर एशिया कप और एफआईएच प्रो लीग पर, जो 2026 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफिकेशन का मौका देंगे।
उन्होंने कहा, “मैं हर टूर्नामेंट को एक-एक कदम आगे बढ़ने के नजरिए से देखता हूं। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान जून में होने वाली प्रो लीग और उसके बाद एशिया कप पर है। ये दोनों टूर्नामेंट हमारे लिए बेहद अहम हैं, क्योंकि इनसे हमें 2026 वर्ल्ड कप में जगह बनाने का मौका मिलेगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं।”
—————