जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम करती है सपा : नीरज सिंह

लखनऊ, 21 अप्रैल (हि.स.)। लखनऊ के बरावन खुर्द एवं बाल्दा अशरफाबाद में आयोजित अम्बेडकर चौपाल में मुख्य वक्ता नीरज सिंह ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सपा सामाजिक न्याय की बात तो करती है, पर वास्तव में जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम करती है। आरक्षण को धर्म के चश्मे से देखना, संविधान की मूल भावना के विपरीत है। यह बाबा साहब के सिद्धांतों का खुला अपमान है।

भाजपा नेता नीरज सिंह ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं बाबा साहब के “समावेशी समाज” के स्वप्न को साकार कर रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि योजना आदि – समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने का कार्य कर रही हैं। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री प्रकाश मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को लंबे समय तक नजरअंदाज़ किया। पंडित नेहरू द्वारा हिंदू कोड बिल का विरोध और उसे रोकने की कोशिश इसका उदाहरण है, जिसके चलते बाबा साहब को कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।इस अवसर पर पूर्व ज़िला अध्यक्ष रामकृष्ण लोधी, पार्षद राेशनी, पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र लोधी, मंडल अध्यक्ष विमल चौधरी सहित समाज के प्रमुख गणमान्यजनों में अजय कन्नौजिया, राहुल वाल्मीकि, मुकुल धानुक, राजेन्द्र भारती सहित समाज के अन्य जनाें की उपस्थिति रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights