अफगानिस्तान के सर्वोच्च नेता अखुंदजादा शरिया के पक्षधर, खुफिया अफसरों से मदद का आह्वान
काबुल, 12 मई (हि.स.)। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (आईएए) के सर्वोच्च नेता शेख मुल्ला हेबतुल्ला अखुंदजादा ने कहा कि खुफिया सेवाओं को किसी को भी खुले तौर पर या गुप्त रूप से धार्मिक और इस्लामी रीति-रिवाजों का अपमान करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। उन्होंने खुफिया अफसरों से मुल्क में शरिया लागू करने में मदद का आह्वान किया।
द काबुल टाइम्स की खबर के अनुसार, आईईए के उप प्रवक्ता मुल्ला हमदुल्ला फितरत के रविवार को जारी बयान के अनुसार, सर्वोच्च नेता ने खुफिया अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान यह टिप्पणी की। अखुंदजादा ने खुफिया जानकारी को सरकार की रीढ़ बताया। सर्वोच्च नेता ने कहा कि इस्लामी व्यवस्था के दुश्मनों की गुप्त और प्रत्यक्ष योजनाओं को बेअसर करना होगा।
उन्होंने कहा कि खुफिया सेवाओं को शरिया को लागू करने और लोगों की मानसिकता को आकार देने के लिए अन्य विभागों के साथ काम करना चाहिए। सर्वोच्च नेता ने कहा कि खुफिया अधिकारियों को लोगों के प्रति दया दिखानी चाहिए। संदेह के आधार पर व्यक्तियों को हिरासत में लेने से बचना चाहिए।
—————