‘कराटे किड: लीजेंड्स’ में अजय देवगन और उनके बेटे युग की एंट्री
इन दिनों अजय देवगन अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘रेड 2’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब अजय देवगन एक नए और खास प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। पहली बार वह अपने बेटे युग देवगन के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं। दोनों हॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘कराटे किड : लीजेंड्स’ के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज़ देने वाले हैं। यह फिल्म डबिंग के ज़रिए भारतीय दर्शकों तक पहुंचेगी, और इसमें अजय और युग की पिता-पुत्र की जोड़ी को एक साथ सुनना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा।
अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन पहली बार किसी फिल्म प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे। हालांकि पर्दे पर नहीं, बल्कि आवाज़ के ज़रिए। हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी डब संस्करण में अजय मिस्टर हान के किरदार को अपनी आवाज़ देंगे, जिसे फिल्म में जैकी चैन निभा रहे हैं। वहीं युग ली फॉन्ग के किरदार के लिए डबिंग करेंगे, जो कि बेन वांग द्वारा निभाया गया है।
यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। दर्शक इसे हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकेंगे। पिता-पुत्र की इस खास जोड़ी को साथ सुनना भारतीय दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनने वाला है।