मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश  में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली  ने एक बार फिर मुरादाबाद  में भड़काऊ बयान दिया है। मुरादाबाद में आयोजित कार्यकर्ताओ की समीक्षा बैठक के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भड़काऊ बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि,मंदिर में घंटा बजाने वाला पुजारी यूपी का मुख्यमंत्री है।

मिली जानकारी के मुताबिक, समीक्षा बैठक में शौकत अली अपने कार्यकर्ताओं को वोट की ताकत समझाने में लगे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मंदिर में घण्टा बजाने वाला पुजारी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री है, वो जो कह देता है उसके मुंह से निकली बात कानून बन जाती है, जिसका चाहे घर गिरा दें, यहां कानून का राज कहा है अदालतें कहा है, जब कोई जुर्म साबित नहीं हुआ है उसके पहले ही घर गिरा दे रहे है। तो ऐसे तो भाजपा में बहुत सारे लोग है जिन पर इल्जाम है, प्रदेश के मुख्यमंत्री के ऊपर भी कई मुकदमे है।

शौकत अली ने कहा कि, दोस्तो मेने अब तक जो समझा है, इस मुल्क में हमे अपने अस्तित्व के लिए लड़ना है तो अपने मदरसे, शरिया, बच्चे मकान, कारोबार और खुद को महफूज रखना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास सियासत के अलावा कोई का रास्ता नहीं है। अब हालात का तकाजा ये है हम अपना सियासी प्लेटफॉर्म बना कर अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ेंगे। आने वाला कल हमारे बच्चों को अपनी पहचान को मिटा कर जीना पड़ेगा।

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने मौलाना नदवी का हवाला देते हुए कहा कि, अगर मुसलमान सियासत से दूर रहेगा, तो वो दिन दूर नहीं कि तुम्हारी मस्जिदों में 5 वक्त की नमाज भी पाबंदिया आयत कर दी जाएगी और वो चीजें दिख रही है। इसके बाद उन्होंने सामने बैठे अपने मुस्लिम कार्यकर्ताओं को दिल्ली के बाटला हाउस कांड की याद दिलाते हुए भी भड़काया। उन्होंने कहा है कि उस समय आजमगढ़ के मुस्लिम बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी, जो आज तक बरकरार हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights