नई दिल्ली। दिल्ली में तेजीसे बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपने कर्मचारियों के लिए नई एडवाइजरी जारी है। इसके तहत AIIMS परिसर में 5 लोगों को एक साथ इकट्ठा होने से मना किया गया है वहीं कैंटीन में भीड़ न लगाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सर्जिकल मास्क पहनना भी जरूरी कर दिया है। साथ ही एम्स में दफ्तर के अंदर बाहर से आने वाले विजीटर्स की संख्या कम करने को कहा गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। सोमवार को कोविड-19 के 484 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत दर्ज की गई जिसका मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई। बहरहाल, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इन मौतों की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था।