चाचा की डांट से आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
मीरजापुर, 20 मई (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव के रहने वाले अजय कुमार विश्वकर्मा (18) ने मंगलवार काे पारिवारिक नाराजगी के चलते ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
परिवार के लाेगाें ने बताया कि अजय रविवार शाम अपने दोस्तों के साथ खेलकर जब घर लौटा तो उसके हाथ में पुराना घाव देख चाचा ने उसे डांट दिया कि उसने अब तक ड्रेसिंग क्यों नहीं कराई। इस बात को अजय ने दिल से लगा लिया और चुप हो गया। रात का भोजन करने के बाद वह घर से बाहर निकल गया।
करीब दस बजे रात को जमुआ गांव के पास कोहड़ियां गांव के पास रेलवे ट्रैक पर उसने वाराणसी से प्रयागराज जा रही एक ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के लिए जमुआ बाजार लाया गया। वहां लोगों ने शव की पहचान अजय के रूप में की। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।