कुमाऊं विश्वविद्यालय में 12 वर्षों के बाद प्रोफेसरों व एसोसिएट प्रोफेसरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
नैनीताल, 8 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय में 12 वर्षों के बाद स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। पहले चरण में 15 प्रोफेसर और 20 एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि इन नियुक्तियों के लिए शासन से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है व चयन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और पात्रता के आधार पर संपन्न की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें प्रथम चरण में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर, द्वितीय चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर तथा तृतीय चरण में प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों की नियुक्तियां की जाएंगी।
बताया गया है कि विश्वविद्यालय में स्थायी शिक्षकों की अंतिम नियुक्तियां वर्ष 2013 में हुई थीं। वर्तमान में 15 प्रोफेसर और 20 एसोसिएट प्रोफेसर के पद रिक्त हैं। द्वितीय चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भी शीघ्र नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय और हाल ही में गठित अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के मध्य पदों के विभाजन की प्रक्रिया प्रगति पर है। स्थिति स्पष्ट होने के बाद इन पदों के लिए भी अधिसूचना जारी की जाएगी।