मुजफ्फरनगर। देश सेवा के लिए एक बार फिर जनपद के लाल ने सभी का मान बढ़ाया है। जनपद के मुकुन्दपुर निवासी आदित्य शर्मा ने जिलेवासियों का सर फक्र से ऊपर कर दिया है। बघरा क्षेत्र के मुकुन्दपुर के लाल आदित्य शर्मा का इंडियन आर्मी की टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत टीईएस के लिए लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। जिसमें आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया में कोर्स के चार साल के सफल समापन पर सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी कमीशन दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आदित्य शर्मा लेफ्टिनेंट के पद पर देश सेवा करेंगे। आदित्य शर्मा के चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है। उनके माता-पिता खुद को गौरवान्वित मान रहे हैं। आदित्य शर्मा के पिता मुकेश कुमार शर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है जबकि आदित्य के चाचा लोकश कुमार मुदगल सिचाई विभाग में जनपद मुख्यालय पर कार्यरत है।