शताब्दी एक्सप्रेस में होली खेलने वाले आठ कर्मचारियों पर कार्रवाई

कानपुर, 17 मार्च (हि.स.)। कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सफाईकर्मी और पैंट्रीकार स्टाफ के लोग होली खेलने पर राजधानी दिल्ली से कानपुर तक हुड़दंग करते हुए होली खेल रहे हैं। कर्मचारियों ने ट्रेन की बोगी के अंदर ही जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए जिससे कि ट्रेन की सीटें भी गंदी हो गईं। मामले में आरपीएफ ने आरोपितों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटों को गंदा करने पर कार्रवाई करते हुए आठ कर्मियों को हिरासत में ले लिया। वहीं टीएस समेत दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो 14 मार्च का है। जब राजधानी दिल्ली से कानपुर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार में रेलवे पेंट्री, सफाई कर्मियों और दो अन्य कर्मचारियों ने होली के गानों पर ठुमके लगाते हुए बोगी के अंदर ही जमकर होली खेली। यही नहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर धीरज सिंह की आईडी से लाइव किया गया। वीडियो के वायरल होते ही रेलवे अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि रविवार शाम वीडियो संज्ञान में आने के बाद इस पर गंभीरता से कार्रवाई की गई है। वीडियो के आधार पर बीएचएस और आईआरसीटीसी कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है। होली खेलने के चलते ट्रेन की सीटें भी खराब हो गयीं हैं। मामले में साजिद अहमद, ओमकार, सरवन, आयुष भारती, नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, धीरज कुमार संदीप और को हिरासत में लिया गया। सभी से पूछताछ के बाद सोमवार को मुचलके पर छोड़ दिया गया। जबकि टीएस रूपेश समेत दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights