“समग्र स्वास्थ्य और कल्याण” विषय पर कार्यशाला
नैनीताल, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान की ‘मेरू’ पहल के तहत कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं को समझने के उद्देश्य के साथ “समग्र स्वास्थ्य और कल्याण” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों, संकाय सदस्यों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन संयोजक लता पांडे ने किया। कुलपति डीएस रावत ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पारंपरिक ज्ञान तथा आधुनिक विज्ञान के समन्वय से समग्र स्वास्थ्य प्राप्त करने पर जोर दिया। शैक्षणिक सत्र में दीपक पांडे ने “समग्र स्वास्थ्य और कल्याण की समझ” पर व्याख्यान दिया। इसके बाद सरिता श्रीवास्तव ने संतुलित आहार पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, आयोजन समिति में शामिल छवि आर्य, अर्चना नेगी, डॉ. नागेन्द्र शर्मा, रुचि मित्तल और हृदयेश का योगदान रहा, जबकि सलाहकार समिति में प्रो. रंजनीश पांडे, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. अतुल जोशी, आदि शामिल रहीं। छवि आर्य ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।