दिल्ली विधानसभा चुानव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बांकनेर से आप के पूर्व पार्षद राम नारायण भारद्वाज अपने बेटे प्रदीप भारद्वाज के साथ आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद योगेन्द्र चंदोलिया की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। सचदेवा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारद्वाज 2017-2022 के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बाकानेर वार्ड में AAP पार्षद थे। इस दौरान राम नारायण भारद्वाज के सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे।
वीरेन्द्र सचदेवा ने इस मौक़े पर पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विकास के लिए लगातार काम करते हैं जिससे कई लोग प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं और आज राम नारायण भारद्वाज के भाजपा में शामिल होने से बाहरी दिल्ली में भाजपा पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है और आगामी विधानसभा चुनाव में हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
वहीं, योगेन्द्र चंदौलिया ने कहा की आज राम नारायण भारद्वाज जी ने मुझे बताया है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को ही नहीं बल्कि अपने लोगों को भी ठगने का काम किया है और उसी के शिकार खुद राम नारायण भारद्वाज भी बने हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में सिर्फ अरविंद केजरीवाल की हुकुमत चलती है और वहां सिर्फ सुनने का अधिकार है बोलने का नहीं। जनता की सेवा करने पर अरविंद केजरीवाल और उनके विधायक दवाब डालते हैं। इसलिए आज बग़ैर शर्त के भारद्वाज अपने बेटे और सैकड़ों समर्थक के साथ भारतीय जनता पार्टी में नरेंद्र मोदी जी की नीतियों पर विश्वास करते हुए ज्वाइन किया है। अब नरेला विधानसभा में एक बहुत बड़ा वर्ग भारतीय जनता पार्टी को मज़बूती प्रदान करेगा।