सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने शनिवार को कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में संकटमोचन के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का अक्रामक चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस की। इस प्रेस कान्फ्रेंस की शुरूआत करने से पहले आप आदमी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जय हिंद और अरविंद केजरीवाल की जय के नारे लगाए। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने रंग दे बसंती गाना चलाया। वहीं केजरीवाल कभी हाथ जोड़कर तो कभी दोनों हाथों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर प्यार बरसाते नजर आए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस प्रेस कान्फ्रेंस ने पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लडूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए।
केजरीवाल ने कहा मैं सीधा जेल से मैं आपके बीच आ रहा हूं। 50 दिन के बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। अभी मैंने परिवार के साथ मंदिर जाकर दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने कहा किसी को उम्मीद नहीं थी की चुनाव के बीच में मैं आपके बीच आ जाऊंगा लेकिन हमारे ऊपर बजरंग बली कृपा है।
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, हमारी आम आदमी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। एक साल में हमारी पार्टी के चार टॉप के नेता जेल भेज दिए। जो लोग मोदी जी से मिलने जाते हैं। वो हमें भी सब बताते हैं।