आम आदमी पार्टी (AAP) की डॉ. शैली ओबरॉय फिर से दिल्ली की मेयर चुनी गई हैं। बुधवार को दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वोटिंग से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ने से अपने आप को किनारा कर लिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय फिर से दिल्ली नगर निगम की मेयर चुन ली गईं। आप के मोहम्मद इकबाल को फिर से दिल्ली का डिप्टी मेयर चुन लिया गया है। इन दोनों ने 22 फरवरी को हुए चुनाव में भारी फजीहत के बाद जीत हासिल की थी। तब उनका कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का था। जिसके खत्म होने पर बुधवार 26 अप्रैल को फिर से चुनाव होनी थी। इस चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी ने अपनी दावेदारी छोड़ दी। ऐसे में आप के दोनों प्रत्याशी निर्विरोध मेयर और डिप्टी मेयर चुन लिए गए।
भाजपा ने मेयर चुनाव के लिए शिखा राय को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन बुधवार को वोटिंग से ठीक पहले भाजपा ने शिखा राय और डिप्टी मेयर पद के कैंडिडेट का नाम वापस ले लिया। इससे डॉ. शैली ओबरॉय दोबारा मेयर बनीं। प्रत्याशियों का नाम वापस लेते समय भाजपा ने आरोप लगाया कि आप संविधान के तहत काम नहीं कर रही है। लाख कोशिशों के बाद भी स्थायी समिति और वार्ड समिति का गठन नहीं हो पा रहा है।