आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप – AAP) के सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट 8 जनवरी को सुनवाई करेगा।
उनकी याचिका न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा के समक्ष सूचीबद्ध है। सांसद ने निचली अदालत से जमानत नहीं मिलने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है और याचिका दाखिल कर जमानत मांगी है।
उन्होंने अपनी याचिका में निचली अदालत के जमानत नहीं देने के आदेश को निरस्त करने एवं जमानत पर रिहा करने की मांग की है।
उन्हें इस मामले में 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 22 दिसम्बर 2023 को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उसी आदेश को उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार 51 वर्षीय संजय सिंह पर नीति को प्रभावित करने एवं अपने सहयोगियों के माध्यम से अपने व कुछ व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का आरोप है। उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
निचली अदालत ने कहा था कि यह मानने का उचित आधार है कि सिंह अपराध की आय से जुड़े हैं।