आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम राजधानी में 10 लाख लोगों से चिट्ठी लिखवाई है। ‘आप’ इनमें से एक चिट्ठी प्रतीक स्वरूप प्रधानमंत्री को भी भेजेगी।
‘आप’ नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली को शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल देने वाले मनीष सिसोदिया जी और सत्येंद्र जैन की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ अपने डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान 10 लाख से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने लोगों से हस्ताक्षर इकट्ठा करने के लिए 13 मार्च से दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों और वॉर्डों में पिछले महीने डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू किया था। हमारा लक्ष्य 10 लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करना था और हमने इसे रविवार को हासिल कर लिया। हमारे कैंपेन को दिल्ली के 10 लाख से ज्यादा लोगों का समर्थन मिला है। एक महीने तक चला यह अभियान अब समाप्त हो चुका है। इस कैंपेन में हमारे जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी व पार्षद शामिल थे।
उन्होंने दावा किया कि सभी को पता है कि सिसोदिया और जैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव किया है। सिसोदिया सरकारी स्कूलों में बदलाव लाए, जबकि जैन ने मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया। आज लोग इस बात को लेकर नाराज हैं कि उन्हें जेल में रखा गया है।
राय ने बताया कि पीएम मोदी, दिल्ली को शिक्षा-स्वास्थ्य का मॉडल देने वालों को गिरफ्तार करके आप भ्रष्टाचार से नहीं, आम आदमी पार्टी से लड़ रहे हैं। उन्होंने जनता के हित के लिए काम करने वाले नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, जबकि लाखों-करोड़ों का घोटाला करने वाले कारोबारियों को नोटिस तक नहीं भेजा जा रहा है।
बता दें कि, सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। वहीं, सत्येंद्र जैन को पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों नेताओं ने फरवरी में दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।