मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव २०२३ के तहत जिला मुज़फ्फरनगर की आम आदमी पार्टी इकाई ने तीन नगर पंचायत पर अपने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के साथ नगर पंचायत के सभी वार्डो पर वार्ड मेंबर प्रत्याशी घोषित किये।
जिसके तहत बुढ़ाना नगर पंचायत से सत्रह वार्ड मेंबर प्रत्याशियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती नसरीन राही पत्नी तोसीफ अहमद (राही), शाहपुर नगर पंचायत के लिए हाजी अकरम उर्फ़ कल्लू ने सभी वार्ड मेंबर प्रत्याशियो के साथ, पुरकाज़ी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मेहँदी रज़ा ने अपने सभी वार्ड मेंबर प्रत्याशियो के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।
इसके साथ आम आदमी पार्टी, जिलाध्यक्ष अरविन्द बालियान, मुज़फ्फरनगर द्वारा सूचनाओं के आधार पर अभी तक मुज़फ्फरनगर नगर पालिका से १० वार्ड मेंबर, खतौली नगर पालिका से ५ वार्ड मेंबर, मीरपुर नगर पंचायत से २ व् जानसठ नगर पंचायत से तीन वार्ड मेंबर प्रत्याशियो ने आम आदमी पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया।