अंबाला। आम आदमी पार्टी की नेत्री चित्रा सरवारा ने बेमौसमी बरसात के कारण होने वाले किसानों के नुकसान को लेकर मंगलवार को अंबाला में डीसी आफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस दौरान जिलेभर से आए किसानों ने चित्रा सरवारा के साथ पहुंचकर अपनी परेशानी रखी। चित्रा सरवारा ने कहा कि किसानों पर एक तरफ तो प्राकृति की मार पड़ी है तो दूसरी तरफ सरकार की उपेक्षा झेलनी पड़ रही है।
आगे चित्रा ने कहा कि पोर्टल के अनुसार 20 लाख एकड़ जमीन पर लगी फसल खराब हुई और सरकार ने इसकी गिरदावरी करवाने के लिए 15 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि 10 दिन में केवल ढ़ाई लाख एकड़ की गिरदावरी हो पाई है। ऐसे में अन्य जमीन की गिदावरी 5 दिन में कैसे होगी। सरकार से मांग है कि गिरदावरी जल्द करवाई जाए और मुआवजा दिया जाए। पंजाब के मुख्यमंत्री ने एतिहासिक मुआवजा एलान किया है और यह भी स्पष्ट कहा है कि बैसाखी से पहले मुआवजा किसानों के खातों में आ जाएगा। हम हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द मुआवजे को किसानों के खातों में पहुंचाएं।