दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद अब आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के ओखला स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है।
आपको बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं और उनके ऊपर यहां भर्ती में अनियमितता के आरोप हैं। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो और सीबीआई ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद मंगलवार को ईडी ने उनके ऊपर ये एक्शन लिया।
अमानतुल्लाह खान दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। पिछले साल दिल्ली एसीबी ने उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में सितंबर 2022 में उन्हें जमानत मिल गई थी। अमानतुल्लाह खान के ऊपर आरोप है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए उन्होंने सरकारी गाइडलाइन और सभी नियमों को ताक पर रखते हुए बोर्ड में 32 लोगों की भर्ती गैरकानूनी तरीके से की।