दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जारी सियासी जंग सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लड़ी जा रही है। दिल्ली भाजपा ने आज एक नया पोस्टर जारी कर ‘आप’ पर बड़ा और तीखा हमला बोला है। भाजपा ने ‘आप’ के नेताओं को कट्टर करप्ट बताते हुए घेरा है।
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा केजरीवाल और उनकी पार्टी पर लगातार हमलावर बनी हुई है। दिल्ली भाजपा ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बहाने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घेरना शुरू कर दिया है।
भाजपा ने आज अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के फोटो वाला एक नया पोस्टर जारी कर ‘आप’ के नेताओं को कट्टर करप्ट बताते हुए निशाना साधा है।
दिल्ली भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को दिखाया गया है। इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया हाथ में शराब की बोतल लिए हुए दिख रहे हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल सभी के सेंटर में दिखाए गए हैं।
इस पोस्टर के साथ दिल्ली भाजपा ने एक कैप्शन भी लिखा है, ”’AAP के करप्ट चोर, मचाएं शोर….”। भाजपा ने इस पोस्टर का टाइटल ‘चोर मचाए शोर’ दिया गया है।
गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में घिरे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अभी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई के बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।