नलकूप की रखवाली करने खेत गये युवक की हत्या
कानपुर, 18 मई (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव में एक युवक की बड़े ही बेरहमी से पेचकस घोंपकर हत्या कर दी गयी और शव को खेत में फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच में जुट गई है।
कुंआखेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र सचान (50) उर्फ कुररी अविवाहित था। शनिवार देर शाम वह नलकूप की रखवाली करने खेत गया था। रविवार तक जब वह वापस नही लौटा तो परिजनों ने खेतों में जाकर देखा तो उसका शव लहूलुहान अवस्था मे पड़ा हुआ था। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का मुआयना किया।
इसके बाद डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया लेकिन कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने पेचकस घोंपकर कर धर्मेंद्र की हत्या की होगी। पुलिस परिजनों समेत अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया है।
थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि फाॅरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।