गधेरे में डूबा युवक, एसडीआरएफ ने निकाला शव
नैनीताल, 19 अप्रैल (हि.स.)। गर्मियां शुरू होने से पहले ही नहाने के दौरान नदी में डूबकर मौत की घटनाओं की शुरूआत हो गई है। नैनीताल जनपद के भुजियाघाट क्षेत्र में नहाते समय गधेरे में डूबने से एक 19 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ ने खोज एवं बचाव अभियान चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमुवाढुगा हल्द्वानी निवासी 19 वर्षीय कुलदीप फर्त्याल पुत्र हरीश फर्त्याल अपने एक मित्र के साथ भुजियाघाट क्षेत्र में नहाने गया था। इस दौरान वह गधेरे में डूब गया। साथी युवक ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मुख्य आरक्षी महेंद्र भंडारी के नेतृत्व में आवश्यक डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और संभावित स्थानों पर गहन खोज एवं बचाव अभियान चलाया। काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव गधेरे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।