गंगा में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप
कानपुर, 10 मई (हि.स.)। कोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
नवाबगंज ज्योरा निवासी प्रिंस कश्यप (18) वाटर सप्लाई में काम करता था। वह शुक्रवार की शाम मकड़ी खेड़ा में रहने वाले तीन दोस्तों समीर, अमन और कुलदीप के साथ गंगा बैराज घूमने गया था। सभी ने गंगा में नहाने की योजना बनाई। फिर कल्लूपुरवा घाट पहुंचकर नहाने लगे। इस दौरान प्रिंस और कुलदीप गहरे पानी में डूबने लगे। शोरगुल सुनकर मौके में मौजूद गोताखोरों ने कुलदीप को बचा लिया लेकिन प्रिंस का कुछ भी पता नहीं लग पाया।
सूचना पर पहुंचे प्रिंस के परिजनों ने कोहना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शनिवार को प्रिंस का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता विकास ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा बेटा प्रिंस अपने दोस्त कुलदीप, समीर और अमन के साथ घूमने गया था। समीर का दो दिन पहले एक लड़की को लेकर मेरे बेटे के साथ विवाद हुआ था। मुझे शक है कि उसी ने ही रणनीति के तहत मेरे बेटे की हत्या की है।
एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।