नैंसी कॉन्वेंट में विद्यार्थियों का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण

नैनीताल, 14 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट स्थित नैंसी कॉन्वेंट विद्यालय में ‘द मॉडर्न स्कूल’ सोनीपत हरियाणा के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति व संस्कृति से जोड़ते हुए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना रहा।

आयोजन के प्रथम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ताल तरंग’ में विभिन्न नृत्य शैलियों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। नैंसी कॉन्वेंट के निदेशक संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हिना, शालू, लोकेश राठी व शेर सिंह ने भी सहभागिता की। दूसरे दिन विद्यार्थियों ने ट्रैकिंग व नैनीताल भ्रमण कर नैना झील, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट व चिड़ियाघर आदि दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने जैव विविधता, पर्वतीय जीवन शैली व पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी समझा। जबकि तीसरे व अंतिम दिन नैंसी कॉन्वेंट व द मॉडर्न स्कूल के बीच रोमांचक अंतर विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली गयी। प्रतियोगिता में छात्रों ने अनुशासन व टीम भावना का प्रदर्शन किया। विजेता टीम को नैंसी कॉन्वेंट की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया। प्रधानाचार्या हिना ने आयोजन को विद्यार्थियों के आत्मविश्वास व रचनात्मकता को निखारने वाला बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक व छात्रों की सक्रिय भूमिका रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights