मां शीतला के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 56 भोग, कन्या पूजन और खीर से हुई विशेष आराधना
मीरजापुर, 6 मई (हि.स.)। वैशाख मास का अंतिम मंगलवार… और बड़ी शीतला माता का दरबार आस्था से सराबोर! अदलपुरा स्थित पावन धाम में मंगलवार को मां शीतला की वार्षिक पूजा धूमधाम से सम्पन्न हुई। सुबह भोर से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया। मंगला आरती के साथ शुरू हुए इस दिव्य आयोजन में मां का भव्य श्रृंगार कर 56 प्रकार के पकवानों का भोग अर्पित किया गया।
सबसे खास रहा दो कुंतल पाँच किलो दूध से बनी खीर, जिसे प्रसाद के रूप में माता को समर्पित किया गया। मंदिर प्रांगण में खीर की भीनी सुगंध और भक्ति रस से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो उठा। महिला श्रद्धालु सिर पर मिट्टी के घड़े, पीतल के लोटे में जल और धार लिए कतारबद्ध होकर मां को अर्पण करने पहुंचीं। धूप-दीप, घंटी, शंख और मंत्रोच्चार के बीच मां की जय-जयकार गूंज उठी।पूजन के बाद नव कन्याओं का विशेष पूजन कर उन्हें पूड़ी-सब्जी और मिठाई खिलाई गई। कन्याओं ने भी मां के इस रूप में आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर के गर्भगृह में नरायन पुजारी, प्रेम पुजारी, फूलचंद बाबा, सोनू श्रृंगारिया, अनिल पुजारी, सोनू पुजारी सहित अन्य ने पूजा संपन्न कराई।