24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही संदीप निषाद व राघवेंद्र की गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था। इस हत्या की गूंज विधानसभा में सुनाई दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की बात की थी। प्रयागराज पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ को लगाया गया। बुधवार को इस हत्याकांड के हुए तीन महीने हो गए लेकिन वारदात के 90 दिन बाद भी पुलिस की तफ्तीश पूरी नहीं हुई है।