राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी नौ व 10 अप्रैल को मुजफ्फरनगर जनपद के कई गांवों में जनसंपर्क करेंगे। इसके लिए ग्रामवार जनसंपर्क अभियान को लेकर रूट चार्ट तैयार किया गया है।
रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर लोस क्षेत्र के गांव लालूखेड़ी बस स्टैंड पर दोपहर एक बजे, धौलरा बस स्टैंड पर दोपहर 1.30 बजे और तितावी बस स्टैंड पर दोपहर दो बजे जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे। तत्पश्चात पीनना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वाहनों के काफिले के साथ बुढ़ाना मोड़, भोपा, युसूफपुर, होते हुए बिजनौर लोस क्षेत्र के गांव मोरना पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 10 अप्रैल प्लेटिनियम रिसार्ट मुजफ्फरनगर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि रालोद मुखिया भाजपा-रालोद प्रत्याशी डा. संजीव बालियान एवं बिजनौर के संयुक्त प्रत्याशी चंदन चौहान के लिए जनसंपर्क अभियान कर वोट के लिए अपील करेंगे।