यूपी के बुलंदशहर से रूह कंपाने वाली वारदात सामने आ रही है। एक 85 साल के बुजुर्ग ने 5 साल की मासूम संग बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के पिता ने आरोपी शख्स के खिलाफ थाने में FIR दर्ज की है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
घर की छत पर खेल रही थी मासूम
यह मामला बुलंदशहर के नरसैना थाने क्षेत्र का है। यहां की बुगरासी चौकी इलाके में एक मासूम का बलात्कार हो गया। खबरों की मानें तो पीड़िता अपने घर की छत पर खेल रही थी। तभी उसे अकेला देखकर 85 वर्षीय बुजुर्ग की नियत बदल गई और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे डाला।