पाकिस्तान द्वारा भारत के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश के बाद भारतीय सेना ने सख्त और निर्णायक जवाबी कार्रवाई की है। देश में तनावपूर्ण माहौल के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक गंभीर अपील की है। उन्होंने देशवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और ज़िम्मेदाराना व्यवहार अपनाने की अपील की है।
अखिलेश यादव की अपील – अफवाहों से बचें, सेना पर रखें भरोसा
अखिलेश यादव ने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है। संकट का समय और भी अधिक समझदारी की मांग करता है। किसी भी अपुष्ट खबर पर विश्वास न करें और न ही उसे आगे फैलाएं। ये दुश्मनों की साज़िश हो सकती है। उन्होंने कहा कि देशवासी खुद शांत रहें और दूसरों को भी शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। संकट की इस घड़ी में एकजुटता और विवेक आवश्यक है।
सरकार सख्त, 8000 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक की सिफारिश
बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। केंद्र सरकार ने X (Twitter) से 8000 अकाउंट्स को ब्लॉक करने की सिफारिश की है, जिन पर देश में भ्रम और भड़काव फैलाने का आरोप है। साथ ही PIB फैक्ट चेक यूनिट लगातार फेक न्यूज़ को चिन्हित कर जनता को अलर्ट कर रही है। इस समय देश की सुरक्षा एजेंसियां और सेना चौकस हैं, लेकिन आंतरिक एकजुटता और नागरिकों की ज़िम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। नेताओं, सरकार और एजेंसियों की यह अपील साफ़ है-अफवाहों से सावधान रहें, देश के साथ खड़े रहें।