BJP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व खोराबार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता छोटेलाल पासवान को गुरुवार की सुबह सूबा बाजार में स्थित चाय की दुकान से कोतवाली पुलिस पकड़कर थाने आई।
खोराबार ब्लॉक प्रमुख शिवप्रसाद जायसवाल ने कोतवाली थाने में 80 लाख रुपये हड़पने की शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करके जाच पड़ताल कर रही है। आरोप है कि छोटेलाल को पुलिस ने कई बार नोटिस देकर बुलाया था लेकिन वे नहीं आए जिसके बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले आई थी। हालांकि थाने पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने मामले को निपटाने की मोहलत देकर छोड़ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खोराबार गांव के रहने वाले भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व खोराबार के पूर्व मंडल अध्यक्ष छोटेलाल पासवान गुरुवार की सुबह सूबा बाजार में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। आरोप है कि सादे ड्रेस में पहुंची कोतवाली पुलिस ने छोटेलाल पासवान को बिना कुछ बताए तुरंत गाड़ी में बैठा लिया। थाने पर पहुंचने पर पता चला कि खोराबार ब्लॉक प्रमुख शिवप्रसाद जायसवाल ने करीब 80 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। छोटेलाल के पकड़े जाने की सूचना पर कोतवाली थाने पर पहुंचे दर्जनों की संख्या भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगी-मोदी का नारा लगाते हुए ब्लॉक प्रमुख का विरोध शुरू कर दिया।
छोटेलाल पासवान ने बताया कि शिवप्रसाद जायसवाल उनसे जमीन लेकर प्लाटिंग किए थे। उन्होंने बताया कि करोड़ रुपए से अधिक की जमीन थी। जब जमीन का सौदा हुआ तो छह महीने में कुल रुपये देने की बात हुई थी लेकिन उन्हें (शिव प्रसाद) पैसा देने में 3 साल लग गए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है। ब्लॉक प्रमुख के बचे हुए रुपये को उन्होंने वापस कर दिया है।
वहीं खोराबार ब्लॉक प्रमुख शिव प्रसाद जायसवाल ने कहा कि रुपये के लेनदेन का मामला है। अपना रुपये मांगने पर छोटे लाल हीलाहवाली करते हैं। चार माह पहले ही उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। इस मामले में कुछ दिन पहले केस भी दर्ज हुआ है। आरोपी पक्ष को कोतवाली पुलिस कई बार थाने बुलाई थी लेकिन वह जा नहीं रहे थे। गुरुवार को आरोपी पक्ष तीस से पैंतीस की संख्या में लोगों के साथ थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने कहा कि छोटेलाल पासवान ने रुपये देने के लिए कहा है। वहीं दूसरी तरफ कोतवाल चितवन ने कहा कि छोटेलाल और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज है। उसी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस लेकर आई थी। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। छोटे लाल ने कहा है कि सारे पैसे दे दिए हैं। उन्हें तीन दिन में इससे जुड़े कागजात लेकर थाने आने को कहा गया है।