झांसी के सीपरी बाजार में दोपहर लगभग 3.30 बजे से रुह कपा देने वाला आग का तांडव देखने को मिला। इस आग को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने अपनी जान लगा दी। लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी और बढ़ती जा रही थी। दो बड़ी इमारतों में लगी आग में एक इंश्योरेंस कंपनी की महिला अफसर सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 7 लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है। देर रात तक सात लोगों को लापता बताया जा रहा था।