लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के ट्रस्ट और कमेटियों में दलित और पिछड़े हिंदुओं को आरक्षण देने के लिए बिल लाइये, हम इसका समर्थन करेंगे। साथ ही संजय सिंह ने आरएसएस पर भी सवाल उठाए।
आप नेता और सांसद संजय सिंह ने वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि चलिए, समाज से छुआछूत की बीमारी को खत्म करने के लिए कदम उठाते हैं और अगले सत्र में बिल लाइए। जितने भी हिंदुओं के ट्रस्ट, बोर्ड और कमेटियां हैं, उसमें 80 प्रतिशत दलित, आदिवासी और पिछड़े हिंदुओं को आरक्षण दीजिए। मैं आपका समर्थन करूंगा, आपको माला पहनाऊंगा।
संजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप पिछड़े और दलितों की भलाई करने की बात करते हैं। आपकी मातृ संस्था आरएसएस है, लेकिन 100 वर्षों में आजतक आपने एक भी दलित, पिछड़ा, आदिवासी और महिला को आरएसएस का प्रमुख नहीं बनाया।
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोले हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल के जरिए धार्मिक प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश है और फिर इस जमीन को ये अपने बिजनेसमैन को दे देंगे। ये वक्फ की बात कर रहे हैं, लेकिन मंदिर, गुरुद्वारों और चर्चों का नंबर कब आएगा। सरकार कह रही है कि इस विधेयक से मुस्लिमों का भला होगा, तो क्यों न छुआछूत हटाने के लिए भी एक बिल लेकर आते हैं।