यूपी के मैनपुरी का वायरल हुआ एक वीडियो सबके लिए कौतूहल का विषय बन गया है। इसमें एक बालक दावा कर रहा है कि वो आठ वर्ष पूर्व सर्पदंश से मृत मनोज है, जिसका अपनी ही बेटी के गर्भ से पुनर्जन्म हुआ। दावे की सच्चाई तो बाद में ही सामने आएगी। बहरहाल इस पर एक बार फिर विश्वास और अंधविश्वास के बीच बहस शुरू गई है।