शहर में सालो से एक ही जगह जमे इंस्पेक्टरों की पुलिस मुख्यालय से तबादला। होने के बाद पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर ने पुलिस लाइन में तैनात 8 नए इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी दी है।
इनमें से इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह पूर्वी जोन, अरुण कुमार, जय प्रकाश यादव, टीकाराम वर्मा, धर्मेन्द्र यादव को पश्चिमी जोन, भानू प्रताप उत्तरी जोन, रामबाबू सिंह को दक्षिणी जोन और दशरथ सिंह को एचटीयू प्रभारी मनाया गया है।
वहीं, चौक थाने में तैनात इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी, नाका थाने में तेज बहादुर सिंह, मलिहाबाद, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह और माल थाने के इंस्पेक्टर शमीम खान को रवानगी कर दी गयी है।
हालांकि वजीरगंज इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा,गौतमपल्ली इंस्पेक्टर रिकेश कुमार समेत अन्य कई इंस्पेक्टरों का तबादला होने के बाद अभी तक रवानगी नहीं की गयी है।