संजय पूरन सिंह चौहान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर आज यानी 28 जून रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक मानते हुए सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था और कुछ बदलाव करने को कहा था। इन सब विवादों के बीच मेकर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ’72 हूरें’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। अब फिल्म के ट्रेलर को थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा।
आतंकवाद के काले सच पर आधारित फिल्म सेंसर बोर्ड के इनकार के बाद भी ’72 हूरें’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को यूटयूब पर रीलीज किया गया है।
बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म को थिएटर्स में स्क्रीनिंग की अनुमति दे दी गई। वहीं, जब ट्रेलर की बात आई तो सेंसर बोर्ड ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया।
72 हूरें को लेकर सेंसर बोर्ड के इस रवैये ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है, क्योंकि जो फिल्म में है वो ही ट्रेलर में भी होता है।
ट्रेलर की शुरूआत में 72 हूरों का जिक्र है। कहानी में बताया जा रहा है कि कैसे आम आदमी का जिहाद के नाम पर ब्रेनवॉश कर आत्मघाती बॉम्बर बनाया जाता है। उन्हें जन्नत में ’72 हूरें’ मिलेंगी इसका लालच दिया जाता है। ट्रेलर में में आत्मघाती हमला, मारकाट और आगजनी दिखाया है। ये ट्रेलर पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट नजर आ रहा है।
बता दें कि ’72 हूरें’ को संजय पूरण सिंह चौहान ने निर्देशित किया है और 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वहीं, प्रोडक्शन गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर और अशोक पंडित ने मिलकर किया है। फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर लीड रोल प्ले कर रहे हैं।