उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार तड़के एक सशस्त्र मुठभेड़ में सर्राफ की हत्या के आरोपी को मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कारगिल चौराहे पर स्थित बालाजी ज्वैलर्स मालिक योगेश चौधरी की 4 दिन पहले लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अमन मुठभेड़ में ढेर, भाई सुमित गिरफ्तार… तीसरा आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार मारे गए बदमाश का नाम अमन था और वह बिचपुरी के मघटई का रहने वाला था। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकंदरा के अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट में बदमाश छिपे हैं। पुलिस ने फ्लैट की घेराबंदी की तो अमन ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई। वारदात में शामिल रहे अमन के सगे भाई सुमित को भी पुलिस ने घेराबंदी कर वहीं से गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी फारुख फरार है।

लूट के बाद ज्वैलर योगेश की हत्या, 20 लाख के आभूषण लूटकर फरार हुए बदमाश
उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान 4 दिन पहले सुमित ने ही अमन और फारुख को बाइक उपलब्ध कराई थी। सुमित खुद वारदात के समय दूर खड़ा था। फारुख और अमन कारगिल चौराहे के निकट स्थित बालाजी ज्वैलरी शोरूम में घुसे थे। लूट के बाद लौटते समय अमन ने योगेश उफर् योगेंद्र को गोली मार दी थी। बदमाश करीब 20 लाख रुपए के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए थे।

व्यापारियों का 72 घंटे का अल्टीमेटम, आगरा में बढ़ी पुलिस की सक्रियता!
दिनदहाड़े हुई इस लूट और हत्याकांड को लेकर शहर के व्यापारियों में भारी आक्रोश था। उन्होंने पुलिस-प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। व्यापारियों ने कहा था कि सोमवार शाम तक बदमाश गिरफ्तार नहीं हुए तो मंगलवार को आगरा बंद रखेंगे। इधर पुलिस प्रशासन ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए करीब 2 हजार पुलिस कर्मियों को विभिन्न टीमों के रूप में सक्रिय कर दिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights