मेष : बड़े लोगों तथा सज्जन-साथियों के सपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझने की तरफ बढ़ेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।
वृष: सितारा आमदन वाला, धन लाभ वाला तथा कारोबारी कामों को संवारने वाला, कामकाजी तौर पर आप बिजी तथा एक्टिव रहेंगे।
मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए आप यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ बेहतरी होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : सितारा चूंकि मुश्किलें तथा विपरीत हालात बनाए रखने वाला है इसलिए अपने आपको पंगों से बचाकर रखें
सिंह: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिल सकता है।
कन्या : किसी अफसर के सॉफ्ट तथा सपोर्टिव रुख के कारण आपका कोई उलझा-रुका काम अपने टार्गेट की तरफ कुछ आगे बढ़ सकता है।
तुला : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कुछ पेशकदमी हो सकती है, नेक कामों की तरफ ध्यान, इरादों में कामयाबी मिलेगी।
वृश्चिक: सितारा पेट को अपसैट रखने तथा कदम को पीछे खींचने वाला है, अपने आपको बेगाने झमेलों से भी बचाकर रखें।
धनु : कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट तथा कंसिडरेट रहेंगे।
मकर: टैंस, अशांत, परेशान मन स्थिति के कारण आप कोई भी नई कोशिश शुरू करने से बचना पसंद करेंगे।
कुम्भ : आप अपनी भागदौड़ से अपनी प्लानिंग प्रोग्रामिंग को कुछ आगे बढ़ा सकेंगे, मगर गिरने-फिसलने का डर।
मीन: प्रॉपर्टी के कामों के लिए सितारा अच्छा, जनरल तौर पर भी आप हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रहेंगे।