मारपीट व फायरिंग में वांछित सात आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 12 मई (हि.स.)। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने गुडा तत्वों के प्रतीक कड़ा रुख अपनाते हुए सराय क्षेत्र में हुई फायरिंग मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश मिलने के बाद एक्शन में आयी पुलिस ने एक नाबालिग सहित 06 छुट भैये बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तमंचा, कारतूस सहित वारदात में इस्तेमाल अन्य हथियार बरामद किए हैं। इस प्रकरण में 02 आरोपितों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

उप निरीक्षक गिरीश चंद्र ने बताया कि 10 मई को ग्राम सराय में दो अलग-अलग पक्षों के बीच पूरानी रंजिश के चलते मारपीट व फायरिंग हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महेश और रंजीत नाम के युवकों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में जेल भेजा था तथा प्रकरण से जुड़े अन्य युवकों की सरगर्मी से तलाश शुरु की थी।

अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार छापेमारी कर आज सोमवार को 06 आरोपित युवकों को दबोचने के साथ ही एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया। पकड़े गए युवकों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, लाठी,, सरिया, 01 चाकू व 01 तलवार बरामद की गयी।

गिरफ्तार आरोपितों में वंश सैनी पुत्र प्रदीप सैनी उम्र 19 वर्ष, अभय चौहान पुत्र अजय चौहान उम्र 23 वर्ष, अंकित चौहान पुत्र ऋशिपाल चौहान उम्र 24 वर्ष तीनों निवासी सीतापुर,कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार तथा सौरभ कुमार पुत्र बाबूराम उम्र 20 वर्ष, मोहित पुत्र छत्रपाल उम्र 20 वर्ष व हिमांशु पुत्र रामपाल उम्र 18 वर्ष तीनों निवासी जमालपुर कलां, थाना कनखल हरिद्वार शामिल हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights