मुजफ्फरनगर में योग साधना आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने चेतावनी जारी की है कि हरिद्वार तक मुस्लिम होटलों पर लिखे हिंदू नाम 7 दिन के भीतर हटा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार तक अधिकतर होटल मुसलमानों के हैं।
आरोप लगाया कि वे लोग अपने होटलों का नाम सनातन धर्म के देवी-देवताओं और हिंदू नाम पर रखते हैं। जिससे हिंदू यात्रीगण भ्रमित होकर उनके यहां भोजन कर लेते हैं। यह उन हिंदू यात्रियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
हरिद्वार से शीघ्र ही कांवड यात्रा का प्रारंभ होने वाला है। 4 जुलाई से पवित्र गंगाजल लेकर करोड़ों कांवड़ यात्री मुजफ्फरनगर होते हुए आगे बढ़ेंगे। ऐसे में महंत स्वामी यश्वीर महाराज ने वीडियो जारी कर एक बयान दिया है। आशंका जताई है कि हरिद्वार से आने वाले यात्रियों का धर्म भ्रष्ट करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार तक बहुत से होटल मुसलमानों के हैं।
होटल संचालक अपने होटलों का नाम सनातन धर्म के देवी-देवताओं के नाम पर रखते हैं। जिससे की हिंदू यात्रीगण भ्रमित होकर उनके यहां भोजन कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि अधिकतर हिंदू शाकाहारी होते हैं और मुसलमान मांसाहारी होते हैं। जिन बर्तनों में मांस-अंडे बनवाते हैं उन्हीं बर्तनों में भोजन बनाकर हिंदू यात्रियों को खिलाया जाता है।
ऐसा भी हो सकता है की शाकाहारी हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने के लिए भोजन में गौमांस मिलाकर खिला देते हों। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर रत्ती भर भी विश्वास नहीं किया जा सकता। सभी लोग मीडिया के माध्यम से देख चुके हैं। आए दिन हिंदू लोगों के आयोजनों में इस प्रकार के लोग खाना बनाते समय किस तरह की हरकत कर देते हैं।
मांग की गई की ऐसे मुस्लिम संचालकों के होटल से हिंदू नाम के बोर्ड उतारकर मुस्लिम नाम के बोर्ड लगाए जाएं। चेतावनी दी गई थी 7 दिन का समय है। मुस्लिम होटल संचालक अपने मुसलमान नाम के बोर्ड लगा लें या प्रशासन इनके होटलों पर लगे बोर्ड हटा दे। यदि नहीं हटाए गये तो 7 दिन बाद वह स्वयं मुस्लिम होटलों पर लगे हिंदू नाम के बोर्ड हटा देंगे।