उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर कक्षा छह में पढ़ने वाले एक छात्र ने कथित तौर पर यू-ट्यूब पर रील देखकर फांसी लगा ली। उसे यह मौत का आसान तरीका लगा। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरु कर दी।
इस मामले की जानकारी देते हुए सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम आसरे सरोज ने बताया कि सुमेरपुर कस्बे में अवधेश साहू के पुत्र निखिल साहू (11) ने बृहस्पतिवार को यू-ट्यूब पर रील देखकर फांसी लगा ली। शाम को परिवार के सभो लोग पड़ोस में गये हुए थे, उस दौरान घर में अकेला निखिल यू-ट्यूब पर रील देख रहा था और उसने फांसी लगा ली। जब परिजन घर पहुंचे तो निखिल को फांसी के फंदे पर लटका देखा और फिर पुलिस को सूचना दे गयी।
थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया, “उसने आत्महत्या करने के तरीकों के बारे में यूट्यूब पर एक रील देखी और फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया, जिसमें पुष्टि हुई कि उसकी मौत आत्महत्या (गला दबने से) से हुई।” पुलिस ने मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।उत्तर प्रदेश में बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। राज्य परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही बीएस 6 मॉडल की 1350 नई डीजल बसें शामिल होंगी। परिवहन निगम ने निविदा के माध्यम से टाटा मोटर्स का चयन किया है। जिससे करीब एक लाख यात्रियों को फायदा मिलेगा।