69000 भर्ती शिक्षकों के धरने के बीच ईको गार्डन पहुंची अपना दल कमेरावादी की विधायक पल्लवी पटेल। 540 दिन से अनवरत धरना चल रहा है 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में आज दोबारा ईको गार्डन में मौजूद हैं। पल्लवी पटेल ने कहाकि 540 दिन से अपने घर के बाहर दिन रात खुले आसमान के नीचे बैठना बड़ा संघर्ष का काम है।
शिक्षक देश का निर्माण करते है, उनका भविष्य को अंधकार की तरफ जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ही सामाजिक स्थापना के लिए आरक्षण एक रास्ता बनाया था, इस आरक्षण में अगर घोटाला हुआ है, उसी मांग को लेकर शिक्षक धरने पर बैठे है। लेकिन सरकार इनकी बातो पर ध्यान नहीं दे रही।
सरकार के मुखिया से है उम्मीदविधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन इस प्रदेश के मुखिया एक संत है और उनसे यह मैं मांग करती हूं कि यहां बैठे शिक्षक, शिक्षिकाओं के एक प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर उनकी बातों को सुने और समझे। जिससे उनकी समस्या का समाधान हो, जो समाज और देश हित में होगा।
जब तक ये छात्र यहां पर है और जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम पूरी ताकत के साथ इन छात्र-छात्राओं के साथ, शिक्षकों के साथ आंदोलन में शामिल रहेंगे।