‘मोदी सरनेम’ मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने जहां पहले राहुल गांधी को इस केस में जमानत देने से इनकार कर दिया था वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस सजा पर अंतरिम रोक लगा दी। देश की सर्वोच्‍च न्‍यायालय में राहुल गांधी को ये जो बड़ी राहत मिली है उसका पूरा श्रेय सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील अभिषेक मनु सिंघवी को जाता है।

राहुल गांधी के पक्ष में उन्‍होंने दलील मजबूती से पेश की कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। इस केस के बाद देश के दिग्गज वकीलों में शुमार अभिषेक मनु सिंघवी एक बार चर्चा में हैं। 650 करोड़ की संपत्ति के मालिक अभिषेक मनु सिंघवी आइए जानते हैं एक सुनवाई में कितनी फीस चार्ज करते हैं?

अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट के जानें-माने वकील कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता भी हैं। सिंघवी देश के सबसे कम उम्र में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बनने का रिकार्ड अपने नाम किया है महज 34 साल की उम्र में सिंघवी अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बने थे।

1997 से 1998 तक देश के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रहे सिंघवी एआईसीसी कानून और मानवाधिकार विभाग और कानून संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। लोक शिकायत, कानून और न्याय विभाग में कार्मिक समिति के सदस्य की भी जिम्‍मेदारी निभा चुके हैं।

64 साल केअभिषेक मनु सिंघवी देश के उन दिग्‍गज महंगे वकीलों में शुमार हैं जो कोर्ट में एक सुनवाई में चंद मिनट खड़े होकर बहस के लाखों रुपये चार्च करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक मनु सिंघवी कुल 650 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील अभिषेक मनु सिंघवी एक हियरिंग के 6-11 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। देश के सबसे युवा एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बनने का रिकार्ड बनाने वाले सिंघवी का नाम देश के सबसे अमीर वकीलों में गिना जाता है।

अभिषेक मनु सिंघवी देश के बड़े कॉर्पोरेट वकील हैं.राहुल गांधी की दो साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट में केस लड़कर रोक लगवाने वाले सिंघवी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के भी वकील है, चिदंबरम केस में सिंघवी हियरिंग के लिए 6-7 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights